सारस न्यूज, वेब डेस्क।
केरल के कोझिकोड में रविवार को एक दिल दहलाने वाली वारदात की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि कथित तौर पर एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने को लेकर हुए झगड़े के बाद एक शख्स ने दूसरे यात्री पर कोई जलने वाला सामान डालकर उसको आग लगा दी। जिसके कारण मची भगदड़ और झुलसने से 3 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए। मरने वालों में एक महिला और एक बच्चा भी शामिल है। घायलों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस वारदात को अंजाम देने वाला शख्स ट्रेन की जंजीर खींचने के बाद फरार होने में कामयाब रहा।
रेलवे के सूत्रों ने यह जानकारी दी है कि ये घटना अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस में हुई। अभी तक आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है। सूत्रों के मुताबिक घटना रात करीब नौ बजकर 45 मिनट पर हुई, जब ट्रेन कोझिकोड शहर को पार करने के बाद कोरापुझा रेलवे पुल पर पहुंची थी। यात्रियों ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को घटना की सूचना दी और आग बुझाई। आरपीएफ को बताया गया कि ट्रेन में एक व्यक्ति ने एक सहयात्री को कथित तौर पर आग लगाने के बाद आठ दूसरे लोगों को भी घायल कर दिया। इसके कुछ घंटे बाद इलाथुर रेलवे स्टेशन के पास पटरियों पर एक साल के बच्चे और एक महिला सहित तीन लोगों के शव बरामद किए गए।