सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
मध्य प्रदेश: स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की बहू सविता परमार (22 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सविता का शव घर में फंदे पर लटका मिला। मामले की सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
तीन साल पहले हुई थी शादी
बताया गया कि स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के बेटे देशराज के साथ तीन साल पहले सविता की शादी हुई थी। लेकिन दोनों के बीच पिछले एक साल से विवाद चल रहा था, जिसके कारण वह गुस्से में अपने मायके चली गई थी और आत्महत्या से एक दिन पहले ही वह अपने ससुराल वापस लौटी थी। जिसके बाद उसकी मौत की खबर सामने आई।
शुरुआती जांच में यही माना जा रहा है कि पारिवारिक समस्या के चलते सविता ने आत्महत्या की है। घटना की सूचना मिलने पर अवंतिपुर बड़ोदिया थाना की टीम मौके पर पहुंची थी। काफी देर तक मामले को दबाने का प्रयास किया गया, लेकिन कुछ ही घंटों में ये खबर चारो तरफ फैल गई। शाजापुर एसपी पंकज श्रीवास्तव ने रात को घटना की पुष्टि की। बुधवार यानी आज पुलिस पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौपेंगी।
घटना की जानकारी लगते ही सविता के मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे थे। किसी भी प्रकार का कोई सुसाइड नोट मिलने की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। बुधवार को सविता के शव का पोस्टमार्टम होना है। घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।