विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, किशनगंज।
भारत- बांग्लादेश सीमा पर पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक को एक सद्भावना संकेत के रूप में बीएसएफ ने बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश को सुपुर्द किया। जानकारी मिली कि मंगलवार को जिले से सटे भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ के 40वीं वाहिनी भुजालीपाड़ा बीओपी के जवानों ने एक बांग्लादेशी नागरिक को उस समय दबोचा जब वह अनजाने में भारत बांग्लादेश सीमा पार कर भारत मे प्रवेश कर गया था। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक की पहचान बुलबुल इकबाल 53 वर्ष पिता-तैजुल इस्लाम, निवासी ग्राम-सिराजगंज, पुलिस स्टेशन -पीरगंज, जिला -निलफामारी (बांग्लादेश) के रूप में किया गया है। बाद में बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के निवेदन पर सीमा सुरक्षा बल ने पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक को एक सद्भावना संकेत के रूप में बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश को सौंप दिया। वहीं इस वर्ष अबतक कुल 10 बांग्लादेशी नागरिक जो अनजाने में उत्तर बंगाल फ्रंटियर के विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों से सीमा पार कर भारत में प्रवेश किये थे, उन्हें सद्भावना संकेत के रूप में बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश को सौंप दिया गया है।