बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का हाल में अधिकार क्षेत्र बढ़ाने जाने के बाद केंद्र व राज्य सरकार के बीच जारी टकराव के बीच शुक्रवार को बंगाल के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कोलकाता में राज्य सरकार के शीर्ष अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में सीमा सुरक्षा, घुसपैठ, भारत-बांग्लादेश सीमा पर बाड़ (कंटीले तार) लगाने के लिए लंबित भूमि अधिग्रहण के मुद्दे, जांच चौकियों के विस्तार व सड़क परियोजनाओं समेत कई विषयों पर चर्चा की। बैठक में राज्य के मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी, गृह सचिव बीपी गोपालिका, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज मालवीय समेत सीमावर्ती जिलों के डीएम व एसपी के अलावा बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
मीटिंग में लंबित भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा:-
बताया गया कि इस बैठक में गृह सचिव ने खासकर सीमावर्ती क्षेत्रों में बाड़ निर्माण के लिए लंबित भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की और इसके तत्काल समाधान और कार्य में तेजी लाने पर जोर दिया। भल्ला ने साफ कहा कि केंद्र के लिए सीमा की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। बाड़ के निर्माण से न केवल अवैध घुसपैठ पर रोक लगेगी बल्कि सीमा पार से होने वाले अपराधों पर भी लगाम लगाने में काफी मदद मिलेगी।