Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

12 वर्षों बाद पाकिस्तान से सकुशल बक्सर लौटा छवि मुसहर, बेटे के गले मिलकर मां के छलक पड़े आंस

Apr 13, 2022 #भारत

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

बक्सर जिले की चौसा नगर पंचायत के खिलाफतपुर से 12 साल पहले भटका 35 वर्षीय छवि मुसहर मंगलवार की सुबह अपनी धरती पर पहुंचते ही खुशी से रोने लगा। उसे विश्वास ही नहीं हो रहा था कि वह अपनी माटी पर वापस आ गया है। चौसा की मिट्टी को प्रणाम करते हुए वह बार- बार भगवान और प्रशासन को धन्यवाद दे रहा था।
मालूम हो कि विगत वर्ष दिसम्बर में पड़ोसी देश पाकिस्तान में उसके मिलने की जानकारी मिली थी। इसके बाद गृह मंत्रालय से एसपी कार्यालय को उसकी पहचान कराने के लिए पता और फोटो आया था। जिसकी पहचान परिजनों ने की थी। पुलिस को बताया भी था कि उनका बेटा 12 साल पहले गायब हो गया, जो आजतक नहीं मिला है। गृह मंत्रालय और जिला पुलिस प्रशासन की पहल के बाद बुधवार को उसे पंजाब के गुरदासपुर से सकुशल यहां लाया गया। उसकी वापसी की खबर मिलते ही मुफस्सिल थाना पर मंगलवार को सुबह से दोपहर तक उसकी एक झलक देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही।

मुफस्सिल थाना परिसर में कुछ घंटे तक पुलिस की निगरानी में रखे जाने के बाद मजिस्ट्रेट के रूप में मौजूद बीडीओ मो.असलम और अंचलाधिकारी बृजबिहारी कुमार की देखरेख में पुलिस ने छवि को मां और भाई के हवाले कर दिया। लम्बे अंतराल के बाद अपने बेटे को सकुशल सामने देखकर मां विरजी देवी के आंखों से आंसू गिरने लगे। बड़े भाई रवि और छोटे भाई गोरख मुसहर ने भी उसे सीने से लगा लिया। थाना परिसर में सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में परिवार को सौंपने के दौरान पुलिस ने पाकिस्तान सरकार के द्वारा बनाया गया पासपोर्ट भी उसके हवाले कर दिया। इसके साथ ही उसको मेडिकल रिपोर्ट दे दी गई।

पुलिस पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने बताया कि पाकिस्तान से आने पर उसकी मेडिकल जांच कराई गई। इस जांच में वह पूरी तरह से स्वस्थ पाया गया है। पाकिस्तान की सरकार ने जरुरी सरकारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद छवि को इस माह के पहले सप्ताह में भारत को सौंपा था। इसके बाद उसे पंजाब के गुरदासपुर जिला प्रशासन के हवाले किया गया था। वहां से इसे डीएम अमन समीर और एसपी नीरज कुमार सिंह की पहल पर मंगलवार की सुबह पुलिस टीम ने चौसा लाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!