सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
दिल्ली के नरेला इलाके में CISF कैंपस में एक ASI (असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर) ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक 19 जनवरी की रात लगभग 9 बजकर 35 मिनट पर जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस CISF कैंपस में पहुंची तो देखा की प्रवीण कुमार पंखे से लटके हुए थे। पुलिस ने लाश को नीचे उतारा और कब्जे में ले लिया।
जांच में पता चला कि असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले थे। उन्होंने CISF में बतौर हेड कांस्टेबल ज्वाइनिंग की थी लेकिन अच्छे काम के दम पर उन्हें प्रमोशन मिला था और वो ASI बना दिए गए थे। प्रवीण कुमार की ड्यूटी रोहिणी मेट्रो स्टेशन सेक्टर 18 और 19 पर थी। रोजाना की तरह प्रवीण ड्यूटी से कैंपस पहुंचे और दोपहर का लंच करके सो गए। लेकिन रात के वक्त जब मेस स्टाफ उन्हें डिनर देने गए तो दरवाजा नहीं खुला, जिसके बाद दरवाजे को तोड़ा गया तो देखा कि प्रवीण पंखे से लटके हुए थे। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस उसे सुसाइड मानकर चल रही है। प्रवीण के 2 बेटे और एक बेटी हैं। पुलिस ने लाश को पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया है।
फिलहाल सुसाइड क्यों किया है, इसका पता नहीं चल पाया है, पुलिस जाँच में जुटी हुई है।