Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अंजाम बुरा होने की दी धमकी

घटना के संबंध में बताया जाता है कि पीड़िता ने अपने साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि डीपीआरओ राजीव ने उसके साथ यौन उत्पीड़न किया और धमकी दी है. पत्र में लिखा गया है कि डीपीआरओ अपने काले शीशे वाले चैंबर में लैपटॉप का बहाना बना कर उसे अंदर बुलाया. पहले तो उसे खूब डांटा, जब मेरे आंखों से आंसू आ गये तो वहां खड़े ड्राइवर को मेरे पानी लाने के बहाने बाहर भेज दिया. उसके बाद डीपीआरओ मुझे पकड़ा और गंदी हरकतें करने लगे. जब मैंने मना किया और कमरे से भागने की कोशिश की, तो डीपीआरओ ने पीछे से पकड़ लिया. कहने लगे कि यह बातें किसी भी तरह से बाहर गयी तो अंजाम अच्छा नहीं होगा. तुम्हें इतनी दूर भेज देंगे कि तुम कल्पना भी नहीं कर सकती हो.

आदेश
आदेश

सवाल सुनते ही भड़के राजीव कुमार

पत्र में पीड़िता ने अपना नाम और मोहल्ले का केवल जिक्र किया है. अब तक सूचना के अनुसार पंचायती राज कार्यालय में उस नाम की कोई महिला कार्यरत नहीं है. वैसे कार्यालय में कार्यरत तमाम महिला कर्मियों से पूछताछ की जा रही है. इधर, मुख्यमंत्री को भेजी गयी चिट्‌ठी को लेकर पूछे गये सवाल पर डीपीआरओ राजीव कुमार भड़क गये. उन्होंने कहा कि आरोप बेबुनियाद है. ऐसी कोई महिला को मैं जानता नहीं हूं. जांच से क्या होता है, जांच होने दीजिए. हमने लिख कर दे दिया है कि जिस नाम से मुख्यमंत्री को चिट्‌ठी लिखकर आरोप लगाया है, उस नाम की कोई कर्मी ही नहीं है.

जांच ने शुरू किया काम

इधर, कार्यालय के लोगों का कहना है कि वास्तव में लड़की ने अपना मूल नाम छुपाया है. शिकायत पत्र में जो कुछ लिखा है वो दूसरे नाम से लिखा गया है. इसके साथ ही पीड़िता के साथ राजीव की कई तस्वीरें सामने आयी हैं. दोनों एक-दूसरे के साथ नजर आ रहे हैं. कर्मियों का कहना है कि अगर सही से जांच हो तो सारी बातें स्पष्ट हो जाएंगी. जांच दल ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. जांच का जिम्मा उप विकास आयुक्त को दी गयी है. जांच दल में जिला प्रोग्राम अधिकारी और श्रम अधीक्षक भी शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!