सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
बिहार के मधुबनी में हरलाखी थाना क्षेत्र के बेता परसा गांव में एक ही रात को चार घरों में चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि अज्ञात चोरों ने बक्सा से जेबरात समेत हजारों रुपये की चोरी कर ली। पीड़ित गृहस्वामी मोहम्मद कलाम ने बताया कि चोरों ने गहना जेबर, व रुपये समेत करीब 80 हजार की चोरी कर ली है। इस संबंध में पीड़ित मोहम्मद ईसराफिल ने बताया कि घर से पांच हजार रुपये की चोरी कर ली गयी है। राम सेवक दास ने बताया कि गहने जेबर समेत करीब चालीस हजार रुपए की चोरी हो गई है। वहीं मोहम्मद फुल हसन ने बताया करीब दस हजार की चोरी हुई है। इधर सूचना मिलते ही एएसआई राम प्रवेश यादव दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची और पीड़ित परिवार से घटना के संबंध में जानकारी ली।
ग्रामीण साहिल कुमार, अब्दुल शुवान, भोगेन्द्र साह, अशोक दास सहित अन्य लोगों ने बताया कि स्थानीय चौकीदार को दूसरे पंचायत में ड्यूटी दे दिया गया है, चौकीदार को रात का ड्यूटी पंचायत में ही देने का मांग लोगों ने पुलिस प्रशासन से की है। इधर चोरी की घटना से गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया है। इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि घटना की जांच चल रही है।