सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत दानी कुटिया के समीप बक्सर चौसा मुख्य मार्ग पर आज फिर एक जबरदस्त सड़क हादसा देखने को मिला, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घायलों में एक महिला और पुरुष के अलावा 2 बच्चे भी शामिल है। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल चिकित्सकों के द्वारा उनका इलाज शुरू कर दिया गया है। राजपुर थाना क्षेत्र के देवल का रहने वाला एक दंपती बाइक से सवार होकर बक्सर की तरफ जा रहा था इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक अनियंत्रित कार ने सामने से बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसमें बाइक पर सवार पति – पत्नी तथा दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
वहीं घायलो को अस्पताल पहुँचाने वाले स्थानीय ने बताया कि अस्पताल में भी इलाज की सुविधा नहीं मिलने से थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा हालांकि बाद में चिकित्सकों के द्वारा इलाज प्रारंभ किया गया जहां अभी भी घायलों की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। मामले की जानकारी प्राप्त होते ही तत्काल मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।