बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के क्रियान्वयन में सुस्ती पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने अफसरों को फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द तेजी से काम पूरा करने को कहा है। उन्होंने 31 दिसंबर तक अभियान चलाकर प्रथम किस्त प्राप्त कम से कम 25 हजार लाभार्थियों के आवासों की नींव खुदाई का काम शुरू करने को कहा है। बुधवार को नगर विकास एवं आवास विभाग के कार्यालय कक्ष में समीक्षा करते हुए उपमुख्यमंत्री ने सुस्ती बरतने वाले अफसरों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
समीक्षा के दौरान पाया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत तीन लाख 37 हजार 684 आवासीय इकाइयों की स्वीकृति दी गई है, जबकि दो लाख 64 हजार 922 आवासीय इकाइयों की ही आधार सीडिंग हो पाई है। इसमें भी महज एक लाख 88 हजार 374 लाभुकों को कार्यादेश निर्गत किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वीकृत आवासीय इकाइयों के आधार सीडिंग एवं कार्यादेश निर्गत करने के आंकड़ों में काफी अंतर है। इस माह की 31 तारीख तक अभियान चलाकर योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाएं। इसके अलावा अंतिम किस्त प्राप्त लाभार्थियों के कम से कम 300 आवासों को 31 दिसंबर 2021 तक हर हाल में पूर्ण किया जाए।