Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अब घर बैठे मिलेगी ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन ओपीडी की सुविधा।

Jul 23, 2021

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज जिलावासी अब घर बैठे ही ओपीडी की सेवा प्राप्त कर सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इसकी शुरुआत कोरोना काल में की गई है। इसके माध्यम से मरीज और उसके परिजन बिना अस्पताल गए ही व्यक्तिगत रूप से डाक्टरों से परामर्श कर सकते हैं। सबसे महत्त्वपूर्ण बात यह है कि यह एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन के रूप में सभी नागरिकों के लिए उपलब्ध है। वर्तमान में सूबे में लगभग 2800 प्रशिक्षित डाक्टर ई-संजीवनी ओपीडी पर उपलब्ध हैं।
जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम समन्वयक विश्वजीत कुमार ने बताया कि अब टेलीमेडिसिन के जरिये भी मरीजों का इलाज किया जाएगा। टेलीमेडिसिन के तहत मरीज अपनी समस्या बताकर डाक्टर से परामर्श ले सकते हैं। मरीज स्वास्थ्य विशेषज्ञों से मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को ई संजीवनी एप के माध्यम से सुबह 09 बजे से 02 बजे के बीच चिकित्सकीय सलाह प्राप्त कर सकते हैं। चिकित्सक के द्वारा बताए गए दवा को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से नि:शुल्क प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा सभी स्वास्थ्य उप केंद्रों पर कार्यरत एएनएम इलाज के लिए आने वाले किसी भी बीमारी से ग्रसित रोगियों का नाम, पता और उसकी परेशानी अपने पास मौजूद 4 जी सेवा से युक्त अनमोल टैब पर रजिस्टर्ड करने के बाद ई संजीवनी टेली मेडिसिन हब से जुड़े जिले के चिकित्सकों में से किसी से भी वीडियो कान्फ्रेंसिग के जरिए मरीज और डाक्टर को एक दूसरे के सामने ले आती है और मरीज आनलाइन ही डाक्टर से परामर्श लेने के साथ ही इलाज से जुड़े डाक्टर के पर्ची की साफ्ट कापी या हार्ड कापी का प्रिट निकाल सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!