शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़।
बिहार के पटना का रहनेवाला 10 माह का अयांश दुर्लभ बीमारी से जूझ रहा है। उसके इलाज के लिए 16 करोड़ रूपये की जरुरत है, जिसके लिए लोगों की ओर से लगातार मदद की जा रही है। जनता दरबार कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद मीडिया के द्वारा जब बिहार के मुख्यमंत्री से अयांश के बारे में बोला गया तो मुख्यमंत्री नीतीश ने सरकारी मदद करने से किया इंकार, कहा ऐसी कोई स्कीम नहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अयांश की मदद राज्य सरकार की ओर से करने से साफ़ तौर पर इनकार कर दिया है। हालांकि उन्होंने कहा की सब लोग मदद कर रहे हैं। हम लोग भी मदद करेंगे, राज्य सरकार की ओर से इतनी बड़ी राशि नहीं दी जा सकती, इसके लिए कोई स्कीम नहीं है।