संसू, सारस न्यूज़, किशनगंज।
गुरुवार को अररिया में अदालत ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए एक अति संवेदनशील मामले में छह वर्षीया बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त मु. मेजर ( उम्र 48 वर्ष ) को फांसी की सजा सुनाया। यह फैसला पाक्सो कोर्ट के विशेष न्यायाधीश शशिकांत राय की अदालत ने दिया है। आरोप गठन के बाद अदालत ने छह दिनों में ही सुनवाई की प्रक्रिया पूरी करते हुए अभियुक्त को सजा दे दी। केस दर्ज होने के 56वें दिन में ही पीड़िता को न्याय देते हुए पीड़िता को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का भी निर्देश दिया गया है।
पिछले साल एक दिसंबर को हुई घटना को लेकर अगले दिन दो दिसंबर को पीडि़ता की मां ने केस दर्ज कराया था। भरगामा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में बच्ची अपने घर के दरवाजे पर खेल रही थी। बीरनगर पश्चिम निवासी मु. मेजर ने उससे शौच जाने के लिए डिब्बे में पानी मांगा। पानी देने आई बच्ची का मुंह दबाकर मु. मेजर उसे खेत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची की हालत गंभीर हो गई और वह खेत में ही पड़ी रही। इधर, बच्ची की मां व दादा ने उसकी काफी खोजबीन की। रात में करीब 10 बजे लहूलुहान पीडि़ता किसी तरह घर पहुंची और मां को आपबीती सुनाई।
इस मामले में पीड़िता, पीड़िता की मां व दादा, चिकित्सक सीमा कुमारी व जांचकर्ता थानाध्यक्ष रीता कुमारी की गवाही स्पेशल पीपी श्यामलाल यादव के माध्यम से कोर्ट में कराई गई। शशिकांत राय की अदालत में गुरुवार को सजा बिंदु पर सुनवाई पूरी की गई। सभी सुबूतों व गवाहों के मद्देनजर कोर्ट ने मु. मेजर को जीवन समाप्ति तक फांसी पर लटकाने की सजा मुकर्रर की। साथ ही विक्टिम कंपन्सेशन फंड से पीड़िता को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने को लेकर अररिया के डीएलएसए सचिव को निर्देश दिया है। साथ ही कोर्ट ने दुष्कर्मी को एसटी-एसटी अधिनियम में आजीवन सश्रम कैद की सजा सहित दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। जुर्माना नहीं देने पर 10 दिनों के साधारण कारावास की सजा और भुगतनी होगी।
सारस न्यूज़ पोर्टल में बेहद कम दरों पर विज्ञापन के लिए संपर्क करे- 8939000071 |