शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़।
पटना:- बिहार सरकार लगातार अवैध खनन को रोकने के लिए कार्रवाई कर रही है, चाहे वह कार्यवाही बालू माफिया पर हो, या अधिकारी पर हो सरकार कार्रवाई कर रही है। बालू के अवैध खनन को लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई है। विभाग के द्वारा अवैध खनन में सम्मिलित पाए गए 5 अंचल अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें हटा दिया गया है। विभाग कि यह कार्रवाई स्पेशल ब्रांच की शिकायत मिलने के बाद की गई। हटाए गए अधिकारियों को विभाग के द्वारा मुख्यालय में योगदान देने का जारी किया गया, आदेश सभी देंगे मुख्यालय में योगदान। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से यह अधिसूचना बुधवार को ही जारी कर दी गई थी। जिन अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है उनमें शामिल है। बिहटा के विजय कुमार सिंह, भोजपुर जिले के कोईलवर के अंचल अधिकारी अनुज कुमार, फुलवारी के बसंत कुमार राय, जहानाबाद के घोसी प्रभारी अंचल अधिकारी राकेश कुमार पर भी कार्रवाई की गई है उन्हें भी पद से हटाया गया है। बिहार में अवैध खनन को लेकर सरकार पूरी तरह सख्त है। अवैध बालू खनन को लेकर सरकार कई स्तरों पर जांच भी कराई है। आर्थिक अपराध इकाई के साथ बिहार पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने भी सरकार को इनपुट मुहैया कराने में काफी मदद की है। आपको बताते चलें कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा जिन अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है। उन अधिकारियों की जगह किसी नए अधिकारी की तैनाती अभी तक नहीं की गई है। जिले की डीएम को वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।