सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
मुंगेर के असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ के हाथीयोक मुख्य मार्ग के समीप बगीचा में गुप्त सूचना के आधार पर असरगंज पुलिस के द्वारा की गई छापेमारी जहां से पुलिस को मिली 750ml के 456 बोतल विदेशी शराब। वही थाना प्रभारी मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात छापे मारकर 342 लीटर (456 बोतल) विदेशी शराब प्रत्येक बोतल 750ml के साथ दो साइकिल भी बरामद किया गया है, और 3 लोगों के ऊपर नामजद कर मुकदमा दर्ज किया गया है। अब पुलिस इस बात को पता करने में जुट गयी है कि ये शराब की खेप कहां डिलेवरी दी जाने वाली थी।