सारस न्यूज टीम अररिया, बिहार।
शनिवार को अररिया जिले के जोकीहाट बाजार स्थित आइसक्रीम फैक्ट्री में काम कर रहे हैं एक युवक की बिजली के करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया है। मृतक युवक छोटू कुमार जोकीहाट थाना क्षेत्र के चकई गांव का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार आइसक्रीम फैक्ट्री में काम करने के दौरान छोटू कुमार बिजली के करंट की चपेट में आ गया और वह बेहोश हो गया। जिसे इलाज के लिए आनन-फानन में रेफरल अस्पताल जोकीहाट में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई।
