सारस न्यूज, कटिहार।
आगामी 10 जून से कटिहार रेल प्रमंडल अंतर्गत बारसोई रेलवे स्टेशन प्रांगण में भारतीय रेल एवं जिला प्रशासन संयुक्त रूप से इंपैक्ट इंडिया की ओर से 20 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में आंख, कान, मुड़े हुए पैर, कटे होठों सहित कई तरह की बीमारियों का इलाज, परीक्षण और उपचार के साथ-साथऑपरेशन भी मुफ्त में किया जाएगा। इस स्वास्थ्य शिविर को 222वां लाइफ लाइन एक्सप्रेस प्रोजेक्ट का नाम दिया गया है। इस शिविर में अलग-अलग दिन अलग-अलग बीमारियों के इलाज का समय निर्धारित किया गया है।
इस संबंध में बारसोई एसडीओ राजेश्वरी पांडे ने कहा कि 10 से 16 जून तक आंख संबंधी रोगों का परीक्षण और ऑपरेशन, 17 से 22 जून तक कान संबंधी रोगों की जांच व आपरेशन, 23 से 26 जून तक मुड़े हुए पैरों की जांच और ऑपरेशन सहित कटे होठों की जांच और ऑपरेशन, 24 से 26 जून तक दांतों की जांच और उपचार तथा 13 से 18 जून तक स्तन और ग्रीवा कैंसर के लिए जागरूकता एवं उपचार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बारसोई अनुमंडल क्षेत्र के अधिक से अधिक लोग इस शिविर का लाभ उठाएं, इसलिए यह व्यवस्था बारसोई क्षेत्र में की गई है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने आसपास के क्षेत्र में आंखों, कान, दांत इत्यादि से ग्रसित रोगियों को शिविर में भेजने का प्रयास करें। शिविर रोगियों के ईलाज के लिए रोगियों का निबंधन प्लस टू उच्च विद्यालय रघुनाथपुर में होगा।