बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिले के सभी प्रखंडों में बुधवार से कुपोषण के खिलाफ अभियान की शुरूआत किया जाएगा। यह अभियान 01 से लेकर 30 सितंबर तक चलेगा। इसके अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र के साथ-साथ परियोजना स्तर और जिलास्तर पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी मंगलवार को जिला राष्ट्रीय पोषण अभियान के जिला समन्वयक मंजूर आलम ने दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान एक से 15 सितंबर तक निगरानी अभियान चलेगा। इस अभियान के तहत आंगनबाड़ी सेविका, आशा एवं एएनएम के साथ समन्वय स्थापित कर अपने आंगनबाड़ी केंद्र के पोषक क्षेत्र के शून्य से छह वर्ष तक के बच्चों का वजन, लंबाई और ऊंचाई की माप करेंगी ताकि बच्चों के पोषण स्तर के अनुसार सामान्य, कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चों की पहचान की जा सके। एक से सात सितंबर तक शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता के लिए जागरूकता अभियान चलेगा। डीपीओ मंजूर आलम ने बताया कि 01 से 07 सितंबर के दौरान शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता के लिए जागरूकता अभियान और समितियों की बैठक में पोषण पर चर्चा होंगे। आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय और ग्राम पंचायत स्तर पर पौधरोपण के साथ पोषण वाटिका का निर्माण कराया जाएगा। 08 से 15 सितंबर तक प्रसव पूर्व देखभाल एवं गर्भवती, धातृ महिलाओं के बेहतर पोषण के लिए योगाभ्यास व आयुष अभ्यास के जन जागरूकता अभियान के साथ-साथ 08 से 10 बच्चों के साथ विद्यालयों में पोषण कक्षा का संचालन एवं चेतना सत्र के दौरान पोषण संबंधी प्रश्नोतरी कार्यक्रम होने हैं। 16 से 23 सितंबर तक जिला स्तर पर पोषण संबंधी समन्वय समिति की बैठक एवं पोषण पंचायत का आयोजन होना है। 24 से 30 सितंबर तक स्थानीय बाजार में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा स्थानीय भोजनालयों, खाद्य सामग्रियों की दुकानों में पोषण सुरक्षा मानकों की जांच और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ अति कुपोषित बच्चों की पहचान कर रेफरल अस्पताल भेजने का अभियान चलाया जाएगा।
