सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज जिला क्रिकेट संघ (केडीसीए) के तत्वाधान में नगर स्थित ठाकुरगंज क्लब मैदान में चल रहे बी डिवीजन सत्र 2022-23 के नॉक आउट राउंड का मुकाबला आगामी 6 अप्रैल से प्रारंभ होगा। लीग के छः ग्रुपों से दो- दो बेहतर टीमों को अंक व बेहतर रन रेट के आधार कुल 24 टीमों में से 12 टीमों का चयन अगले नॉक आउट राउंड के लिए चयनित किया गया है।

उक्त संबंध में किशनगंज जिला क्रिकेट संघ (केडीसीए ) के कन्वेनर सह ठाकुरगंज क्लब के सचिव बीरबल महतो ने बताया कि केडीसीए के बी डिवीजन लीग में कुल 36 मैच कराए गए थे। अगले नॉक आउट राउंड के लिए 12 टीमों के बीच छः मैच आयोजित किए जाएंगे। इसमें से चार टॉप टीम का चयन टीम के जीत एवं बेहतर रन रेट के आधार पर दो सेमीफाइनल मुकाबले होंगे। उसके बाद फाइनल मैच का आयोजन होगा।
उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल को ठाकुरगंज क्लब बनाम राजहंस क्लब जुनियर किशनगंज, 7 अप्रैल को युनाइटेड क्रिकेट क्लब बनाम फ्रेंड्स जूनियर दिघलबैंक, 8 अप्रैल को मझिया युथ क्रिकेट क्लब बनाम योद्धा एकादश क्लब जूनियर, 9 अप्रैल को यंग स्टार क्रिकेट क्लब बनाम फ्रेंड्स एकादश क्रिकेट क्लब सीनियर, 10 अप्रैल को ठाकुरगंज रेलवे एकादश बनाम टारगेट क्रिकेट एकेडमी बी, 11 अप्रैल को लोहागाढ़ा यूनियन इंडियन क्रिकेट क्लब बनाम मझिया क्रिकेट क्लब किशनगंज के बीच मुकाबला होगा। वहीं इस लीग का पहला सेमीफाइनल 13 अप्रैल को तो दुसरा सेमीफाइनल 14 अप्रैल को एवं फाइनल मैच का मुकाबला 16 अप्रैल को निर्धारित किया गया है।
वहीं केडीसीए बी डिविजन लीग सत्र के मैच के सफल आयोजन करने में ठाकुरगंज क्लब के सचिव बीरबल महतो, उपाध्यक्ष बाबुल दे, संयुक्त सचिव अयन चौधरी, मोहसिन रजा, बिट्टू सिंह, विशाल राय, वैभव चौधरी, विक्रम यादव, आशीष आचार्य, मुन्ना शर्मा, शुभम सिल आदि सहित ठाकुरगंज क्लब के अन्य सदस्य जुटे हुए हैं।
