Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आपदा प्रबंधन विभाग का अलर्ट, भारी वज्रपात को लेकर जारी की चेतावनी

Oct 19, 2021

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

पटना आपदा प्रबंधन विभाग का अलर्ट भारी वज्रपात को लेकर जारी की चेतावनी
नालन्दा जिला के गिरियक, रहुई, नुरसराय, हरनौत, चंडी, इसलामपुर, राजगीर, अस्थावां, सरमेरा, हिलसा, बिहारशरीफ, नगरनौसा, करायपरसुराय, सिलाव, परवलपुर, कतरीसराय, बिन्द, थरथरी में अलर्ट।
नवादा जिला के हिसुआ, काशीचक, नारदीगंज, वारिसलीगंज, अकबरपुर, नवादा, गोविंदपुर, नरहट, रजौली, रोह, मेसकौर, सिरदला प्रखंड में अलर्ट।
शेखपुरा जिला के शेखपुरा, बरबीघा, शेखोपुर सराय प्रखंड में अलर्ट।
पटना जिला के सम्पतचक, फतुहा, खुसरूपुर, अथमलगोला, बेलछी, बख्तियारपुर, दनियावाँ, बाढ़, पुनपुन प्रखंड में अलर्ट।
वैशाली जिला के महनार, बिदुपुर, साहिबाउजुर्ग, राजापकर, देसरी प्रखंड में अलर्ट।
गया जिला के गया ,मोहड़ा, बथानी, खिजरसराय, अत्तरी प्रखंड में अलर्ट।
लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील ।
शाम 8:00 pm तक अलर्ट जारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!