सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
आरआरबी की गैर एनटीपीसी परीक्षा के रिजल्ट को लेकर चल रहे प्रदर्शन के मामले में पटना के पत्रकार नगर थाने में कोचिंग संचालक खान सर समेत प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने वाले छह शिक्षकों पर बुधवार को मुकदमा दर्ज किया गया। भड़काऊ भाषण एवं छात्रों को उकसाने के आरोप में खान सर के साथ ही एसके झा, नवीन, अमरनाथ, गगन प्रताप और गोपाल वर्मा समेत बाजार समिति के कई कोचिंग संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। मंगलवार को राजधानी के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर हंगामा करते पकड़े गए छात्रों के पटना डीएम डा. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के सामने दिए बयान पर जीआरपी और आरपीएफ में भी प्राथमिकी दर्ज हुई है। इसमें अज्ञात 300 से अधिक के खिलाफ भी एफआइआर दर्ज की गई है।