सारस न्यूज़ टीम, आरा।
आरा:- टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंगही बाईपास रोड से डीआईयू टीम व टाउन थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर करोड़ों रुपए का ब्राउन शुगर बरामद किया है। साथ ही छह तस्कर को भी गिरफ्तार किया। टाउन थाना में हेड क्वार्टर डीएसपी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि टाउन थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 440 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है जिसका कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ों रुपये बताई जा रही है। सूचना के आधार पर तत्काल सहायक पुलिस अधीक्षक सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर आरा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें नगर थाना के पुलिसकर्मी शामिल थे। टीम के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से सादे लिबास में जाल बिछाया गया। सिंगही बाईपास फोरलेन सड़क के किनारे 4 कारोबारियों को हीरोइन स्मैक का सौदा करते रंगे हाथ पकड़ा गया। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 440 ग्राम हीरोइन इसमें एक ब्राउन शुगर जप्त किया गया जिसका बाजार मूल्य भाग 1 करोड़ अनुमानित है। पकड़े गए अभियुक्तों की निशानदेही पर गिरोह के अन्य दो सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में आरा नगर थाना कांड संख्या 475/22 दिनांक 30/05/22 धारा 21(C)/29 NDPS ACT अंकित किया गया है। गिरफ्तार तस्करों के पास से 440 ग्राम हीरोइन/स्मैक/ ब्राउन शुगर, 1 डिजिटल वेट मशीन, 02 मोटरसाइकिल, 7 मोबाइल और 19500 रू नगद राशि बरामद किया गया है।