Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आरा में दिनदहाड़े पंचायत समिति सदस्य को मारी 3 गोलियां, पटना रेफर

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

घटना की सूचना पाकर सदर एएसपी हिमांशु कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली

आरा:- आरा प्रखण्ड कार्यालय में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया जब अपराधियों ने दिनदहाड़े शूटआउट की घटना को प्रखण्ड कार्यालय परिसर में अंजाम दिया है। बताते चलें कि घटना नवादा थाना क्षेत्र के क्लब रोड स्थित आरा सदर ब्लॉक की है। गुरुवार की दोपहर हथियारबंद अपराधियों ने एक पंचायत समिति सदस्य को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के बाघी पाकड़ पंचायत के पंचायत समिति सदस्य वीरेंद्र कहार को अपराधियों ने 3 गोली मारी है। इस घटना में पंचायत समिति सदस्य को 3 गोलियां लगी जिससे वह वहीं गिर पड़े। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने गंभीर स्थिति में उठाकर उन्हें प्रखण्ड अस्पताल में भेजा गया जहां जख्मी का प्राथिमिक उपचार कर सदर अस्पताल भेज दिया गया। फिलहाल घायल पंचायत समिति सदस्य का इलाज आरा के सदर अस्पताल में कराया गया। डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए पंचायत समिति सदस्य को बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया है। वहीं दिनदहाड़े शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई इस घटना से अफरा तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही थाना की पुलिस समेत कई अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। गोलीबारी की इस घटना को फिलहाल किन कारणों से अंजाम दिया गया है। इसका पता नहीं लग सका है पुलिस मामले की तफ्तीश करने के साथ ही प्रखंड कार्यालय परिसर में लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!