बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिले में आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर बनाए सभी 11 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 8.00 बजे से परीक्षार्थियों का पहुंचना शुरू रहा। केंद्र के प्रवेश द्वार पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षार्थियों को प्रवेश करने की अनुमति दी गई। दोनों पाली की परीक्षा में कुल 6,559 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। इनमें से 6,441 परीक्षार्थी शामिल हुए और शेष 118 अनुपस्थित रहे। दोनों पाली की परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।
प्रथम पाली की परीक्षा में 1,634 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। जिसमें 1,598 परीक्षार्थी शामिल हुए और 36 अनुपस्थित रहे। इस पाली में विज्ञान संकाय के अंतर्गत रसायन विषय की परीक्षा हुई। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से लेकर देापहर 12.45 बजे तक हुई। प्रथम पाली की परीक्षा देकर केंद्र से बाहर निकलने वाले परीक्षार्थी आविद कुमार सिंह, विनोद कुमार, सहजाद अनवर, मु. इमरान और अतुल कुमार ने बताया कि रसायन विषय के अधिकतर प्रश्न कठिन थे। इनमें लघु उत्तरीय प्रश्न कुछ ज्यादा ही कठिन रहे। इन प्रश्नों को हल करने में अधिक समय लग गए। इस वजह से सभी प्रश्नों से सही जवाब लिखने के लिए समय कम पड़ गए।
वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 1.45 बजे से लेकर संध्या पांच बजे तक चली। इस पाली में कला संकाय के अंतर्गत भूगोल और एग्रीकल्चर विषय की परीक्षा हुई। इस पाली की परीक्षा में 4,925 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। जिसमें से 4,843 परीक्षार्थी शामिल हुए और 82 अनुपस्थित रहे।
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता ने बताया कि
इंटरमीडिएट परीक्षा के तीसरे दिन कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सीएस को विशेष दिशा-निर्देश दिए। परीक्षा को कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, केंद्राधीक्षक और वीक्षक लगाए गए हैं।