सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
बिहार के सहरसा जिला के बनगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरली बसंतपुर गांव में ददन महतो के घर के पास संध्या 7:00 बजे रोड पर उदय कुमार पिता जनार्दन यादव साकिन शाहपुर थाना सदर जिला सहरसा का गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में मृतक के भाई के द्वारा फर्द बयान के आधार पर बनगांव थाना कांड संख्या 129 /2021 धारा 302, 34 एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल एक अभियुक्त हरिओम कुमार पिता ब्रह्मदेव महतो साकिन मुरली बसंतपुर थाना बनगांव जिला सहरसा को गिरफ्तार कर न्यायिक न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसडीपीओ संतोष कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर सहरसा नेतृत्व में श्री निशिकांत भारती, पुलिस उपाधीक्षक( प्रशिझु) राकेश कुमार सिंह महीषी, थाना अध्यक्ष राजेश कुमार, प्रमोद झा, थाना बिहरा कमलेश कुमार सिंह, थाना बनगांव तकनीकी शाखा सहरसा के साथ एसआईटी का गठन किया गया था। गठित एसआईटी टीम के द्वारा आसूचना संकलन के आधार पर घटना में शामिल शेष नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध दिनांक 5/10/21 के छापेमारी किया गया, छापेमारी के क्रम में घटना में शामिल अपराधी एवं गिरफ्तार अपराधी के पास से निम्नलिखित सामानों की बरामदगी की गई है।