सारस न्यूज, किशनगंज।
अग्निशमन सप्ताह के दौरान शुक्रवार को किशनगंज शहर के पूरबपाली स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज में अग्निशमन विभाग के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अग्निशमन पदाधिकारी लालकेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में अग्निशमन सप्ताह के तहत मॉक ड्रिल कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एमजीएम मेडिकल कॉलेज में कॉलेज के कर्मियों की मौजूदगी में आग पर काबू पाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. इच्छित भारत ने कहा कि अग्निशमन विभाग के द्वारा आग से बचाव को लेकर चलाया जा रहा अभियान सराहनीय है। डॉ. भारत ने कहा कि अप्रैल और मई माह में आग लगने की घटना अधिक होने की संभावना रहती है। ऐसे समय में लोगों को सतर्कता बरतनी चाहिए। खाना बनाते समय विशेष सावधानी रखनी चाहिए।
वही अग्निशामन पदाधिकारी लालकेश्वर प्रसाद ने एमजीएम कर्मियों को प्रशिक्षण देते हुए बताया कि अगर गैस सिलेंडर में अचानक आग लग जाती है तो धैर्य रखते हुए आग पर काबू पाया जा सकता है। प्रशिक्षण देते हुए गैस सिलेंडर में आग जलाकर सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाने का आसान तरीका भी बताया। उन्होंने बताया कि हमारे क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष अगलगी की घटनाएं घटती है। मई से जून के समय में अगलगी की घटना होने की अत्यधिक संभावना रहती है। अगलगी एक घर से शुरू होती है और मिनटों में सैकड़ों घरों को जलाकर राख कर देती है। थोड़ी सी चूक के कारण अधिक मात्रा में जान-माल की क्षति होती है। आग पर काबू पाने के लिए प्रशिक्षण आवश्यक है। इस प्रशिक्षण के दौरान अगलगी की होने वाली घटनाओं से बचा जा सकता है। प्रशिक्षण के दौरान अग्निशमन के पदाधिकारी के अलावे एमजीएम के कर्मी मौजूद थे।
