बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक के जिला इकाई किशनगंज का एक शिष्टमंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता से मिलकर कई बिदु पर चर्चा किए। इनमें मुख्य रुप से राज्य मध्याह्न भोजन योजना द्वारा जो आदेश निर्गत किया गया है। इस आदेश के तहत जिला के सभी विद्यालयों को एचडीएफसी बैंक में मध्याह्न भोजन संचालन के लिए खाता खोलना है। यह जानकारी शुक्रवार को शिक्षक संघ के अध्यक्ष रागीबुर्रहमान ने दी।
उन्होंने बताया कि पूर्व से ही विभागीय निर्देशानुसार विद्यालय मद का सभी खाता बंद कर दिया गया। अब विद्यालय खुल चुके हैं। विद्यालय के संचालन के लिए खाता की आवश्यकता है। अब विभागीय निर्देशानुसार एचडीएफसी बैंक में ही मध्याह्न भोजन संबंधित खाता खोलना है। जिला में एचडीएफसी बैंक का मात्र एक ही शाखा है, जो जिला मुख्यालय में स्थित है। दूरदराज के प्रखंडों से साठ -सत्तर किलोमीटर की दूरी तय कर विद्यालय के प्रधान शिक्षक राशि की निकासी तथा बैंक संबंधी अन्य कार्य हेतु किस प्रकार से जिला मुख्यालय आएंगे। बैंक आने जाने में समय के साथ साथ जो राशि खर्च होगा उसका वहन कौन करेगा। जिससे विद्यालय के गुणवत्ता शिक्षा के साथ-साथ मध्याह्न भोजन भी प्रभावित होगा। इसीलिए संघ ने विभाग से अनुरोध किया गया है कि इस संबंध में निदेशालय से पत्राचार करते हुए स्थानीय स्तर पर किसी राष्ट्रीय कृत बैंक में खाता खुलवाने का निर्देश जारी करवाने की पहल करें।