बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज
सीमावर्ती क्षेत्र बंगाल के रास्ते आये दिन शराब की खेप को अलग अलग हथकंडे अपनाकर शराब माफियाओं के द्वारा बिहार में प्रवेश करवाकर अवैध शराब का काला कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार की अहले सुबह भी किशनगंज के रास्ते बहादुरगंज एलआरपी की ओर से सुपौल जा रही एक एम्बुलेंस जिसपर भारी मात्रा में विदेशी शराब लदी थी उसे बहादुरगंज पुलिस के द्वारा रोककर तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान एम्बुलेंस के अंदर रखे मेकडोवेल्स नम्बर 01 की 375 एमएल की 24 कार्टून कुल 216 लीटर, रॉयल चैलेंजर्स की 01 कार्टून 375 एमएल की कुल 09 लीटर,इम्पेरियल ब्लू की 05 कार्टून 375 एमएल की कुल 45 लीटर कुल मिलाकर 270 लीटर विदेशी शराब को मौके से जब्त किया गया।इस दौरान एम्बुलेंस के चालक व एक अन्य सहित दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए एम्बुलेंस को भी जब्त कर थाना लाया गया। बहादुरगंज पुलिस उक्त मामले में आवश्यक कानूनी कार्यवाही में जुट गई है।
वहीं इस बावत बहादुरगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि जब्त विदेशी शराब के साथ पकड़े गए अभियुक्त की पहचान रवि प्रकाश पिता रामचन्द्र साह साकिन संस्कृत निर्मली थाना बलुआ बाजार जिला सुपौल निवासी एवम सोनू कुमार पिता जागेश्वर चौधरी साकिन परसाई थाना कुम्हारखण्ड जिला मधेपुरा निवासी के रूप में हुई है।इन दोनों को गिरफ्तार कर बहादुरगंज पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।


