शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, औरंगाबाद।
औरंगाबाद में अवैध बालू खनन की सूचना मिलने पर गई पुलिस टीम पर बालू माफियाओं ने फायरिंग शुरू कर दी। बताया गया कि जब पुलिस ने अवैध खनन किये हुए बालू को जब्त किया, तो स्कार्पियो सवार कुछ लोग वहां आ पहुंचे और खुद को पुलिस वाले बताते हुए ट्रैक्टर को छोड़ने की बात कही। थाने की पुलिस ने जब उनसे उनका परिचय पत्र मांगा तब उन्होंने पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद थाने से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर स्कार्पियो सवार लोगों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि दो भागने में सफल रहे।