सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
कटिहार: जिला के कुरसेला में हाइवे 31 पर मध निषेध इकाई पटना और कुरसेला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार की रात एक चौदह चक्का ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब की बरामदगी की गई है। UP नम्बर की ट्रक से बॉंस में छुपाकर शराब ले जाया जा रहा था। ट्रक चालक और उपचालक को गिरफ्तार किया गया है। ट्रक में विभिन्न ब्रांडों के 720 कार्टून विदेशी शराब लदी थी।
720 कार्टूनों में जप्त 6444 लीटर विदेशी शराब की कीमत लगभग 50 से 60 लाख आंकी गई है। वही चालक द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार शराब असम से खरीद कर ट्रक से बॉंस में छुपाकर डिलिवरी के लिए खगड़िया ले जाया जा रहा था। मिली जानकारी के अनुसार मध निषेध इकाई पटना की टीम को असम से ट्रक द्वारा शराब की बड़ी खेप बिहार लाये जाने की सूचना मिली थी।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने कुरसेला पुलिस के सहयोग से एनएच 31 पर बुधवार की रात बॉंस लदी ट्रक को पकड़ा। पुलिस ने जब बॉंस उतरवाकर ट्रक का तलाशी लिया तो उसमें विभिन्न ब्रांडों का 720 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया। फिलहाल मध निषेध इकाई और पुलिस की टीम चालक और उपचालक से पुछताछ कर मुख्य सरगना तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है।