बीरबल महतो, सारस न्यूज़, कटिहार।
विपरित परिस्थितियों और कम संसाधनों में भी कोई कैसे आगे आने कामों को आगे बढ़ा सकता है, इसकी बानगी आपको बिहार में जगह-जगह देखने को मिल जाएगी। कुछ ऐसी ही बानगी कटिहार जिला के मनिहारी प्रखंड में इन दिनों देखने को मिल रही है। यहां का एक स्कूल इन दिनों सुर्खियों में है। यह स्कूल किसी आलिशान भवन में संचालित नहीं हो रहा है, बल्कि इसका संचालन नाव पर हो रहा है। कटिहार के मणिहारी इलाके में तीन युवाओं ने मिलकर इसकी शुरुआत की है। अन्य स्कूलों की तरह ही यहांं पर भी क्लास लगती है और हर विषय की पढ़ाई होती है। दरअसल, कोसी और सीमांचल का इलाका इन दिनों बाढ़ की चपेट में है। ऐसे में यहां पर तमाम तरह की गतिविधियों पर ब्रेक लग गया है। बच्चों का पठन-पाठन भी बंद हो गया है। इसको देखते हुए कटिहार के तीन युवाओं ने छात्रों को पढ़ाने का नायाब तरीका निकाला है। ये युवा नाव पर स्कूल चलाकर बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं।
छह महीने से बाढ़ प्रभावित है यह इलाका:-
नाव पर स्कूल चला रहे तीन शिक्षकों में से एक पंकज कुमार साह बताते हैं कि यह इलाका बाढ़ प्रभावित है। यहां पर पिछले छह माह से यही हालात है। ऐसे में बच्चों का पठन-पाठन ज्यादा दिनों तक बाधित न हो इसके लिए उन लोगों ने मिलकर नाव पर स्कूल की शुरुआत की।
इंटनेट मीडिया पर लोग कर रहे सराहना:-
नाव पर स्कूल संचाल की फोटो इंटरनेट मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है। लोग इसकी खूब सराहना कर रहे हैं। ज्ञात हो कि कोसी और सीमांचल में इस बार बाढ़ ने काफी तबाही मचाई है। यहां पर हजारों हेक्टेयर में लगी फसल तबाह हो गई है। इससे किसानों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। हालांकि सरकार ने मुआवजा देने की बात कही है।