बीरबल महतो, सारस न्यूज़, कटिहार।
कटिहार जिला अंतर्गत उत्तरी करीमुल्लापुर पंचायत अंतर्गत प्राणपुर वार्ड नंबर एक में सड़क किनारे बाढ़ के पानी से भरे गड़ढे में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई। मृत बच्चियों में दो सगी बहन है। घटना बुधवार शाम पांच बजे की बताई जा रही है। मिली जानकारी की मुताबिक गांव के बबलू मंडल की आठ वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी, छह वर्षीय पूनम कुमारी एवं मंगल मंडल की सात वर्षीय पुत्री ब्यूटी कुमारी की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानाकरी होते ही मृत बच्चियों के घर कोहराम मच गया। स्वजनों ने बताया कि वे लोग काम करने गए खेत गए थे। गांव के चारों ओर बाढ़ का पानी जमा है। सड़क के किनारे पानी भरे गड़ढे में फिसलकर एक बच्ची डूबने लगी। बच्ची को डूबता देख सड़क पर दो बच्चियों ने बचाने के लिए पानी भरे गड़ढे में छलांग लगा दी। गहरे पानी में बच्चियों को डूबता देख आस पास सड़क किनाने खड़े लोगों ने बचाने की कोशिश की। लेकिन डूबने से तीनों की मौत हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से शव का पानी भरे गड्ढे से बाहर निकाला गया। मृत बच्ची के स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है। गांव में एक साथ तीन बच्चियों की मौत से माहौल गमगमीन हो गया। बताया जा रहा है कि घर के समीप खेलने के क्रम में यह घटना हुई। निवर्तमान मुखिया मु. मुकम्मल ने बताया कि स्थानीय प्रशासन को घटना की सूचना दे दी गई है। सूचना मिलते ही अमदाबाद पुलिस मौके पर पहुंची।।