सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
कटिहार : पिछले दिनों फलका थाना क्षेत्र के निसुंदरा पुल समीप फलका- कोढ़ा मार्ग पर ऑटो व जुगाड़ गाड़ी (फटफटिया गाडी) के भिड़ंत में जख्मी हुए पिता और पुत्र की मृत्यु इलाज के दौरान हो गई।
जानकारी के मुताबिक 62 वर्षीय कमलेश्वरी मंडल की मृत्यु सोमवार की देर शाम कटिहार मेडिकल कॉलेज में हो गई। वहीं 40 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र मंडल भी मंगलवार की अहले सुबह चल बसे। दोनों पिता-पुत्र के शव को गांव लाया गया तो मोहल्ले में कोहराम मच गया। चारों तरफ परिजनों के रोने चिल्लाने के कारण वातावरण गमगीन हो गया।
मृतक की पत्नी मंगली देवी बार-बार रोते चिल्लाते हुए बेहोश हो जाया करती थी। पत्नी व जवान शादी के लायक हो चुकी पुत्री साजन कुमारी व पुत्र अभिषेक कुमार, अभिनंदन कुमार का रो रो कर बुरा हाल था।