सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
बिहार के बक्सर से एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसको सुनकर कोई भी हैरान हो सकता है। जिले के सिमरी थाना इलाके के एकौना गांव में एक कलयुगी पुत्र ने अपनी ही मां को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। यह घटना गुरुवार की रात की है। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई, हर कोई ये देखकर हैरान और परेशान हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सनकी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।