सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
श्रीनगर के लाल चौक के पास आतंकी हमला में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए, जिनमें एक बिहार के निवासी जवान की अस्पताल में मौत हो गई। आतंकवादियों ने पुलवामा जिले के लाजूरा में बिहार के दाे मजदूरों को भी गोली मारकर घायल कर दिया है। इन घटनाओं पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है।
मुंगेर का निवासी था CRPF जवान विशाल, आज पैतृक गांव विशाल का आएगा पार्थिव शरीर।