विजय गुप्ता,सारस न्यूज़, किशनगंज।
बिहार सरकार ने 29 लाख राशन कार्ड को रद्द कर दिया है। यह बहुत ही निंदनीय है। और सरकार को इस पर विचार करना चाहिए। यह बात कांग्रेस सांसद डॉ जावेद आजाद ने अपने प्रेस वार्ता के दौरान कहा।
लाइन पाड़ा स्थित अपने आवास में प्रेस वार्ता आयोजित कर उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने जितने राशन कार्ड रद्द किए है। उससे चार गुना ज्यादा लोग बिहार में गरीबी रेखा के नीचे रहते है। उनको राशन कार्ड मिलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट से पता चला कि बिहार में 52 प्रतिशत लोग गरीब है।
सीमांचल में यह आंकड़ा और भी ज्यादा होगा।उन्होंने कहा कि हम मांग करते है कि बिहार सरकार इस फैसले को वापस ले। सांसद डॉ जावेद आजाद ने कहा कि पिछले दिनों जिला में अवैध खनन की वजह से तीन युवकों की मौत हो गयी थी। जिला में खनन नियमों की अनदेखी कर पचास से सत्तर फिट तक नदी में बालू का खनन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उन्होंने इसको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री और खनन विभाग के प्रधान सचिव को लिखा है। लेकिन उस पर अब तक कोई कार्रवाही नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन को इसको गंभीरता से लेना चाहिए और जो भी इसमें दोषी है उनके खिलाफ कड़े कदम उठाए जाए।
उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले में अवैध खनन को रोकने के लिए कदम उठाने चाहिए। कॉंग्रेस सांसद डॉ जावेद आजाद ने कहा कि वह जिला में बाढ़ कटाव निरोधक कार्यों से संतुष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्होंने 173 गांवों का नाम कटाव रोधी कार्य के लिए भेजा था जिसमें बहुत कम गांवों में कार्य शुरू हुआ है। उन्होंने कटावरोधी कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सांसद डॉ जावेद आजाद ने कपिल सिंबल के पार्टी छोड़ने के फैसले पर कहा कि आजकल एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाना आम बात हो गयी है। कुछ लोग हमारी पार्टी में भी आए है।सभी को कहीं भी जाने और आने की आजादी है। सांसद डॉ जावेद आजाद ने कहा कि रमजान नदी को अतिक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है।
सदन में भी उन्होंने इस मुद्दे पर सवाल किया लेकिन आज तक कोई कार्रवाही नहीं हुई।इस दौरान एहसान हसन, परवेज रजा सहित अन्य उपस्थित थे।