शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज के माननीय सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की किशनगंज शाखा में BA LLB पढाई शुरु करने की मांग की थी जिसको लेकर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के AMU लॉ विभाग ने 4 सितंबर को बैठक रखा गया है, इस बैठक में कोर्स को शुरू करने के लिए मंथन किया जाएगा। माननीय सांसद डॉ० मो० जावेद आज़ाद, किशनगंज के हलीम चौक स्थित AMU शाखा के निदेशक डॉ० हसन इमाम और उनके सहयोगी शहजाद आलम के अथक प्रयासों से किशनगंज के हलीम चौक स्थित AMU शाखा में BA LLB की कोर्स की शुरुआत जल्द ही शुरू होने की संभावना हैं। आगामी एडमिशन कमेटी की बैठक के प्रस्ताव में शामिल किया गया है, जिसके उपरांत बोर्ड ऑफ स्टडीज ऑफ द डिपार्टमेंट ऑफ लॉ और फैकल्टी ऑफ लॉ की मंजूरी के बाद BA LLB की कोर्स की शुरुआत की पूर्ण संभावना है।