बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज कोचाधामन पुलिस ने धनपुरा पुलिस पिकेट के समीप कार्रवाई कर एक पिकअप से 626 लीटर शराब जब्त कि है, तस्कर मधेपुरा निवासी पुतुल , राहुल गिरफ्तार पिकअप मे कुल 70 कार्टून शराब लदी थी। किशनगंज एसपी कुमार आशीष ने इसकी पुष्टि की है।
