Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज जिले में 219 करोड़ की राशि से निर्मित होंगे छह पावर सब स्टेशन

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

केंद्र सरकार की योजना के तहत किशनगंज जिले में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार लाने के लिए 219 करोड़ की प्राक्कलित राशि से छः पावर सब-स्टेशन बनाए जाएंगे। बिजली आपूर्ति विभाग की ओर से इसका डीपीआर तैयार कर प्रस्ताव भेज दिया गया है।
सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इस नए वर्ष में स्वीकृति मिलने पर योजना को धरातल पर उतारकर जिले की बिजली आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक के लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति होगी।

विभाग के अधिकारी के अनुसार छः प्रखंड में केंद्र की रिवेम्ड रिफार्म बेस्ड लिक डिस्ट्रीब्यूशन योजना के तहत 219 करोड़ से छः पावर सब-स्टेशन बनाने के अलावे विद्युत लाईनों का विस्तार, ट्रांसफार्मर लगाने, नंगा और जर्जर एलटी तार बदलने, सभी ग्रीड को डबल करने, केबल वायर लगाने, पावर ट्रांसफार्मर का क्षमता बढ़ाने जैसे कार्य किए जाएंगे। बताया जाता है कि योजना के तहत शहरी क्षेत्र के ग्रीड को दो लाइन सहित प्रत्येक पावर सब स्टेशन से डबल कनेक्टिविटी भी दिया जाएगा ताकि किसी भी समय कहीं खराबी होने पर एक फीडर को बंद कर दूसरे फीडर से बिजली आपूर्ति चालू रखा जा सके। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 21 पावर सब- स्टेशन हैं। नए डीपीआर के प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने पर इसकी संख्या बढ़कर 27 हो जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!