Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज पुलिस के द्वारा एक सप्ताह के अंदर किये गए कार्रवाई का ब्यौरा किया जारी। देखिए कारवाई:-

Sep 20, 2021

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज पुलिस द्वारा विगत् एक सप्ताह के दौरान 14 ग्राम 50 मि0ग्रा0 स्मैक, 495 लीटर 500 एम0एल0 विदेशी तथा 81 लीटर 500 एम0एल0 देशी शराब, 25 भरी लूटी गयी चाँदी, 06 मोबाइल फ़ोन,08 छोटी चारपहिया वाहन,05 मोटरसाईकिल, एक चाकू, नकद 3250 रू0, 95 मवेशी जप्त साथ ही विभिन्न कांडों में संलिप्त 64 अपराधकर्मी गिरफ्तार तथा 23 वाहनों से 21000 रू0 जुर्माना।

पुलिस अधीक्षक, किशनगंज द्वारा जिले में बढ़ते अपराध को रोकने हेतु दिये गये सख्त निर्देशों के आलोक में किशनगंज पुलिस द्वारा विगत् एक सप्ताह (दिनांक-12.09.2021 से 19.09.2021) तक कार्रवाई की गयी है, जिसकी उपलब्धि तिथिवार निम्न प्रकार हैः-

  1. दिनांक-12.09.2021 को 1. जियापोखर थाना कांड सं0-18/21, दि0-12.09.21, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के प्राथमिकी अभियुक्त लुहित हेम्ब्रम, पे0-लखीराम हेम्ब्रम, सा0-नयाबाड़ी भेंडरानी, थाना-जियापोखर, जिला-किशनगंज को 05 लीटर देशी शराब के साथ, 2. दिघलबैंक थाना कांड सं0-100/21, दि0-12.09.21, धारा-30(ए)/37(सी) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के प्रा0अभि0 चमकी हाँसदा, पति-स्व0 चुन्डा मराण्डी, सा0-पदम्पुर, थाना-दिघलबैंक, जिला-किशनगंज को 05 लीटर देशी शराब के साथ, 3. सुखानी थाना कांड सं0-19/21, दि0-12.09.21, धारा-272/273 भा0द0वि0 एवं 30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के प्रा0अभि0 राम बासकी, पिता-स्व0 चुन्नी बासकी, सा0-रायपुर वार्ड नं0-09, थाना-पहाड़कट्टा(अर्राबाड़ी ओ0पी0), जिला-किशनगंज को 05 लीटर देशी शराब के साथ 4. किशनगंज थाना कांड सं0-468/21, दि0-12.09.21, धारा-37(सी) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के प्रा0अभि0 डब्लु महतो, पे0-राम कुमार महतो, सा0-मोतीबाग वार्ड नं0-04, थाना व जिला-किशनगंज को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। 5. किशनगंज थाना कांड सं0-466/21, दि0-12.09.21, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत् 184 लीटर 500 एम0एल0 विदेशी शराब तथा 6. बीबीगंज थाना कांड सं0-14/21, दि0-12.09.21, धारा-272/273 भा0द0वि0 एवं 30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत 23 लीटर देशी शराब जप्त किया गया। 7. ठाकुरगंज थाना कांड सं0-45/21, दि0-30.04.21, धारा-135 विद्युत अधिनियम के अभियुक्त मो0 फहीम, पे0-मो0 अयुब, सा0-थाना कॉलोनी, थाना-ठाकुरगंज को गिरफ्तार किया गया। जिसे रिकॉल दिखाने पर मुक्त किया गया। 8. किशनगंज थाना कांड सं0-465/21, दि0-11.09.21, धारा-420 भा0द0वि0 एवं जुआ अधिनियम के प्रा0अभि0 मो0 महफुज आलम, पे0-मो0 हलीमुद्दीन, सा0-कगजिया बस्ती, थाना व जिला-किशनगंज को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
  2. दिनांक-13.09.2021 को 1. पहाड़कट्टा थाना कांड सं0-92/21, दि0-13.09.21, धारा-37(सी) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के प्रा0अभि0 संजीव झा, पे0-स्व0 मुखलाल झा, सा0-हैकलबाड़ी, थाना-पहाड़कट्टा, जिला-किशनगंज को शराब पीने के आरोप में तथा 2. कोचाधामन थाना कांड सं0-256/21, दि0-13.09.21, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के प्रा0अभि0 योगेन्द्र प्रसाद सिंह, पे0-अमीरलाल सिंह, सा0-बगलबाड़ी वार्ड नं0-13, थाना-कोचाधामन, जिला-किशनगंज को 10 लीटर देशी शराब के साथ, 3. कोचाधामन थाना कांड सं0-255/21, दि0-13.09.21, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के प्रा0अभि0 अजय पासवान उर्फ बंकु, पिता-कन्नु पासवान, सा0-नयाटोला जुराबगंज, थाना-कोढ़ा, जिला-कटिहार को 11.250 लीटर विदेशी शराब के साथ 4. किशनगंज थाना कांड सं0-457/21, दि0-12.09.21, धारा-8(सी)/21(ए) एन0डी0पी0एस0 एक्ट के प्रा0अभि0 सादिकुल आलम, पे0-छोटु उर्फ सैदुर रहमान, सा0-हलीम चौक, थाना व जिला-किशनगंज को 14.50 ग्राम स्मैक के साथ तथा 5. किशनगंज थाना कांड सं0-469/21, दि0-13.09.21, धारा-379/414/120(बी) भा0द0वि0 एवं 11(ए)(डी)(ई)(एफ) पशु क्रुरता अधिनियम के प्रा0अभि0 मो0 तबरेज, पिता-मो0 रियाज, सा0-नया भरगामा, थाना-भरगामा, जिला-अररिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
  3. दिनांक-14.09.2021 को 1. गर्वनडंगा थाना कांड सं0-41/21, दि0-14.09.21, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के प्रा0अभि0 रूपो मुर्मु, पति-लंगड़ा हेम्ब्रम, सा0-बथनामनी वार्ड नं0-07, थाना-गर्वनडंगा, जिला-किशनगंज को 05 लीटर देशी शराब के साथ 2. किशनगंज थाना कांड सं0-470/21, दि0-13.09.21, दि0-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के प्रा0अभि0 कांति देवी, पति-अशोक पासवान, सा0-धर्मगंज मझिया रोड, वार्ड नं0-28, थाना व जिला-किशनगंज को 05 लीटर देशी शराब के साथ, 3. ठाकुरगंज थाना कांड सं0-122/21, दि0-14.09.21, धारा-414/429 भा0द0वि0 एवं 4(बी)(ए) बिहार पशु संरक्षण अधिनियम 1955 तथा 11(ए)(डी)(ई)(एफ) पशु क्रुरता अधिनियम के प्रा0अभि0 सबदा हुसैन, पिता-नूर, सा0$पो0-तोताराम जोत, थाना-नक्सलबाड़ी, जिला-दार्जिलिंग को 4. किशनगंज थाना कांड सं0-463/21, दि0-11.09.21, धारा-341/323/504/506/307/379/354बी/34 भा0द0वि0 के प्रा0अभि0 अलीम रहमान, पे0-सैफुल रहमान, सा0-लहरा फुलबाड़ी, वार्ड नं0-14, थाना व जिला-किशनगंज को 5. फतेहपुर थाना कांड सं0-17/21, दि0-14.09.21, धारा-414 भा0द0वि0 एवं 11(ए)(डी) पशु क्रुरता अधिनियम के प्रा0अभि0 मो0 अजीम, पे0-मो0 दुखा, सा0-खाताबस्ती, थाना-फतेहपुर, जिला-किशनगंज को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा 6. बहादुरगंज थाना कांड सं0-255/21, दि0-14.09.21, धारा-272/273 भा0द0वि0 एवं 30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत् 12 लीटर 900 एम0एल0 विदेशी शराब जप्त किया गया।
  4. दिनांक-15.09.2021 को 1. बहादुरगंज थाना कांड सं0-259/21, दि0-14.09.21, धारा-272/273 भा0द0वि0 एवं 30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के प्रा0अभि0 1. अजय कुमार हरिजन, पे0-सुकरू लाल हरिजन, सा0-सताल वार्ड नं0-15 एवं 2. अजय कुमार सिंह, पे0-अरूण कुमार सिंह, सा0-एल0आर0पी0 चौक दोनों थाना-बहादुरगंज, जिला-किशनगंज को 04 लीटर 950 एम0एल0 के साथ 2. किशनगंज थाना कांड सं0-473/21, दि0-15.09.21, धारा-37(सी) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के प्रा0अभि0 राजेश चौहान, पे0-ललन चौहान, सा0$थाना-माटीगाड़ा, जिला-जलपाईगुड़ी(प0बं) को शराब पीने के आरोप में तथा 3. किशनगंज थाना कांड सं0-474/21, दि0-15.09.21, धारा-37(सी) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के प्रा0अभि0 1. अरमान, पे0-ताहा एवं 2. मो0 अफजल, पे0-मो0 जुबैर दोनों सा0-बहुआरा, थाना-कमतौल, जिला-दरभंगा को 4. बहादुरगंज थाना कांड सं0-251/21, दि0-09.09.21, धारा-341/323/384/385/ 379/504/506 भा0द0वि0 के प्रा0अभि0 मोहित मंडल, पे0-सागर मंडल, सा0-हरिनगर वार्ड नं0-7, थाना-बहादुरगंज, जिला-किशनगंज को 5. किशनगंज थानान्तर्गत धारा-109 द0प्र0सं0 में अप्रा0अभि0 मो0 अब्दुल्ला, पिता-मो0 आलम, सा0-गाछपाड़ा, थाना व जिला-किशनगंज को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
  5. दिनांक-16.09.2021 को 1. किशनगंज थाना कांड सं0-476/21, दि0-15.09.21, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के प्रा0अभि0 1. विकाश ठाकुर, पे0-किशन ठाकुर, 2. अभिषेक सिंह, पे0-अविनाश सिंह, 3. सोनु कुमार, पे0-सुधीर सिंह, 4. सूरज कुमार दास, पे0-सुदीप दास 5. विशाल कुमार, पे0-मुकेश कुमार दास 6. सोनु सिंह, पे0-जितेन्द्र सिंह, 7. महावीर मंडल, पे0-प्रमोद मंडल एवं 8. रामाशंकर, पे0-जवाहर चौधरी सभी साकिनान-धर्मगंज, थाना व जिला-किशनगंज को 01 लीटर 950 एम0एल0 विदेशी शराब के साथ 2. किशनगंज थाना कांड सं0-477/21, दि0-15.09.21, धारा-30(ए)/37(सी) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के प्रा0अभि0 फुलेश्वर पासवान, पे0-स्व0 तपसी पासवान, सा0-पश्चिम पाली एवं 2. असफाक आलम, पिता-अब्दुल रज्जाक, सा0-लोहारपट्टी दोनों थाना व जिला-किशनगंज को 05 लीटर देशी शराब के साथ तथा 3. किशनगंज थाना कांड सं0-478/21, दि0-16.09.21, धारा-30(ए)/37(सी) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के प्रा0अभि0 रमेश यादव, पे0-पिताम्बर यादव, सा0-चेरदौरे हसनपुर वार्ड नं0-02, थाना-विठान, जिला-समस्तीपुर को 168 लीटर 750 एम0एल0 के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा 4. पोठिया थाना कांड सं0-205/21, दि0-06.04.21, धारा-147/148/149/341/323/ 324/308/504/506 के प्रा0अभि0 दाउद, पिता-नूर आलम, सा0-कोईमारी, थाना-पोठिया, जिला-किशनगंज को गिरफ्तार किया गया, जिसे रिकॉल दिखाने पर मुक्त किया गया।
  6. दिनांक-17.09.2021 को 1. दिघलबैंक थाना कांड सं0-102/21, दि0-17.09.21, धारा-30(ए)/37(सी) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के प्रा0अभि0 चंकारू गिरी, पे0-स्व0 जोहार गिरी, सा0-भवानीपुर, थाना-गौरीगंज, जिला-झापा (नेपाल राष्ट्र) को 04 लीटर 500 एम0एल0 देशी शराब के साथ 2. किशनगंज थाना कांड सं0-479/21, दि0-17.09.21, धारा-37(सी) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के प्रा0अभि0 राहुल पासवान, पे0-सुरेश पासवान, सा0-धर्मगंज वार्ड नं0-28, थाना व जिला-किशनगंज को शराब पीने के आरोप में तथा 3. किशनगंज थाना कांड सं0-480/21, दि0-17.09.21, धारा-30(ए)/37(सी) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के प्रा0अभि0 मदन मरांडी, पे0-रामु मरांडी, सा0-जलपाई टोला 2. जाकिर हुसैन, पे0-शमीम अख्तर, सा0-पुराना खगड़ा, पश्चिम बस्ती, वार्ड नं0-20 एवं 3. टेनिस हेम्ब्रम, पिता-दाउद हेम्ब्रम, पे0-दाउद हेम्ब्रम, सा0-कजलामनी, तीनों थाना व जिला-किशनगंज को 04 लीटर देशी शराब के साथ 4. दिघलबैंक थाना कांड सं0-82/20, दि0-24.09.20, धारा-8(सी)/20(बी) एन0डी0पी0एस0 एक्ट के प्रा0अभि0 अफजल हुसैन, पिता-अब्दुबक्स, सा0-मोहामारी, थाना-दिघलबैंक, जिला-किशनगंज को 5. सुखानी थानान्तर्गत 03 वारंटियों को तथा 6. बहादुरगंज थाना कांड सं0-205/21, दि0-15.07.21, धारा-272/273 भा0द0वि0 एवं 30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के वांछित अभियुक्त सूरज कुमार, पिता-ललन साह, सा0-बोसाक टोली, थाना-बहादुरगंज, जिला-किशनगंज को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
  7. दिनांक-18.09.2021 को 1. दिघलबैंक थाना कांड सं0-103/21, दि0-18.09.21, धारा-37(सी) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के प्रा0अभि0 दुखी मुर्मु, पे0-स्व0 बैजु मुर्मु, सा0-देवनगर टेपीचौक, थाना-दिघलबैंक, जिला-किशनगंज को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। 2. ठाकुरगंज थानान्तर्गत वारंटी शीश मोहम्मद, पिता-माजीद अली, सा0-भोलाभिट्ठा, थाना-ठाकुरगंज, जिला-किशनगंज को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। 3. पोठिया थाना कांड सं0-48/20 में अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, जिसे रिकॉल दिखाने पर मुक्त किया गया। 4. महिला थाना कांड सं0-44/21, दि0-18.09.21, धारा-341/323/498ए/494/313/504/506 भा0द0वि0 एवं 4 दहेज अधिनियम के प्रा0अभि0 हीरालाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
  8. दिनांक-19.09.2021 को 1. कोचाधामन थाना कांड सं0-262/21, दि0-19.09.21, धारा-272/273 भा0द0वि0 एवं 30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के प्रा0अभि0 राज कुमार शर्मा, पे0-महानंद दास, सा0-कुसमोर वार्ड नं0-11, थाना-भरगामा, जिला-अररिया को 111 लीटर विदेशी शराब के साथ, 2. फतेहपुर थाना कांड सं0-18/21, दि0-19.09.21, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के प्रा0अभि0 बिन्देश्वर महतो, पे0-चुनिया महतो, सा0-बैरिया, थाना-फतेहपुर, जिला-किशनगंज को 10 लीटर देशी शराब के साथ 3. दिघलबैंक थाना कांड सं0-105/21, दि0-19.09.21, धारा-37(सी) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के प्रा0 अभि0 गुरू प्रसाद सिंह, पे0-शिव प्रसाद सिंह, सा0-मुढ़ीबेची, थाना-बीबीगंज, जिला-किशनगंज को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। तथा 4. किशनगंज थाना कांड सं0-482/21, दि0-19.09.21, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत् 05 लीटर देशी शराब जप्त किया गया। 5. टेढ़ागाछ थाना कांड सं0-81/20, दि0-28.08.20, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के अप्रा0 अभि0 बीना महतो, पे0-हृदय महतो, सा0-आशा, थाना-टेढ़ागाछ, जिला-किशनगंज को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। 6. ठाकुरगंज थाना कांड सं0-125/21, दि0-19.09.21, धारा-341/323/504/506/384/379/34 भा0द0वि0 के प्रा0अभि0 1. नीतिश कुमार, पिता-नरेश सहनी, 2. पंकज कुमार सहनी, पिता-सुरेश सहनी एवं 3. मंगल सहनी, पिता-विष्णु सहनी सभी साकिनान-गांधीनगर वार्ड नं0-09, थाना-ठाकुरगंज, जिला-किशनगंज को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। 7. ठाकुरगंज थानान्तर्गत दो वारंटी को गिरफ्तार किया गया, जिसमें से एक वारंटी द्वारा रिकॉल दिखाने पर मुक्त किया गया। 8. किशनगंज थानान्तर्गत एक वारंटी को 9. पहाड़कट्टा थाना कांड सं0-85/21, दि0-03.09.21, धारा-323/341/354/379/452/ 498ए/120बी0 भा0द0वि0 के प्रा0अभि0 मकसूद आलम, पिता-मो0 अलमास, सा0-लोधाबाड़ी, पहाड़कट्टा, जिला-किशनगंज को तथा 9. पहाड़कट्टा थानान्तर्गत एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

कुल गिरफ्तारीः- 64
जेल भेजे गये अभियुक्तों की संख्याः- 59
रिकॉल पर मुक्त:- 05
वाहन जांच से वसूली राशिः-
23 वाहनों से 21000 रू0 जुर्माना
बरामदगीः-

14 ग्राम 50 मि0ग्रा0 स्मैक, 495 लीटर 500 एम0एल0 विदेशी तथा 81 लीटर 500 एम0एल0 देशी शराब, 25 भरी लूटी गयी चाँदी, 06 मोबाइल फ़ोन, 08 छोटी चारपहिया वाहन, 05 मोटरसाईकिल, एक चाकू, नकद 3250 रू0, 95 मवेशी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!