बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
बिहार के सीमावर्ती इलाकों में एसएसबी जवान और सुरक्षा एजेंसी अलर्ट मोड में हैं। सीमा पार कर देश में घुसने वाले घुसपैठियों और संदेहास्पद लोग रडार पर हैं। इसको लेकर सीमावासियों से भी अपील की गई है।
किशनगंज जिला से सटे भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान सहित खुफिया एजेंसी और जिला प्रशासन अवैध घुसपैठ को लेकर सतर्क किया गया है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को विभागीय सूचना दी गई है कि सीमावर्ती क्षेत्र में या आपके गांव समाज में अगर अवैध घुसपैठियों एवं संदेहास्पद व्यक्तियों की सूचना मिलती हो तो तुरंत अपने नजदीकी प्रशासन को सूचित करें। ताकि प्रशासन उसकी जांच कर जांच उपरांत विधि सम्मत कार्रवाई करेगी।
कोरोना काल के कारण व देश के उथल पुथल दुनिया में बाहरी घुसपैठ के लोग जगह-जगह पर शरण लेने के फिराक में हैं। इसे चिन्हित करना हम प्रशासन ही नहीं, बल्कि आम जनता का भी कर्तव्य है। जिला प्रशासन ने इस बाबत पत्र जारी कर घुसपैठियों पर नजर डालें और उसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को देने की अपील की है। कहा गया है कि संदिग्ध गतिविधि या समाज में नए व्यक्ति अगर नजर आते हैं तो उसकी सूचना अपने प्रशासन को दें और घुसपैठियों पर कार्रवाई कराए। चूंकि घुसपैठिए कुछ भी कर सकते हैं और असामाजिक गतिविधि पर बल दे सकते हैं। ऐसे घुसपैठियों को चिन्हित कर रोकना आवश्यक है।