Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की समीक्षा बैठक आयोजित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

बुधवार को नगर परिषद किशनगंज क्षेत्र के चूड़ीपट्टी स्थित नव निर्मित बहुउद्देशीय वक्फ भवन में जिला जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डा. सलीम परवेज, डा. एसएस हुसैन, अशरफ अली अंसारी, मौलाना निसारूल हक, इम्तियाज आलम आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने प्रदेश अध्यक्ष को बुके देकर एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। साथ ही अन्य मेहमानों का भी बुके, शाल एवं माला पहनाकर स्वागत किया। सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने क्षेत्र में नए सदस्य बनाने का संकल्प लिया।

बैठक के दौरान जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डा. सलीम परवेज ने कहा कि जिला में अधिक से अधिक लोगों को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का सदस्य बनाने के लिए अभियान चलाएं। अभियान के तहत सीएम नीतीश कुमार द्वारा किए जा रहे कार्य और संचालित योजनाओं के बारे में बताएं। सीएम ने किशनगंज कालेज आफ इंजीनियरिग बनाया और विरोधी पार्टी इसे डिटेंशन सेंटर बताकर लोगों को गुमराह कर वोट लेने का काम किया। लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं अभी से तैयार रहने को कहा गया। इसके लिए पार्टी को धारदार और मजबूत बनाएं।

वहीं जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए किए गए कार्यों की विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने सूबे के 12.5 करोड़ लोगों को अपना परिवार मान कर उसके चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया। यही वजह है अब बिहार देश का सबसे तेज गति से तरक्की करने वाला राज्य बन गया है। कानून का राज्य स्थापित करने के साथ हर घर बिजली, हर गांव को जाने के लिए पक्की सड़क और गरीबों के लिए अस्पताल और चिकित्सक दिए। वर्तमान समय में इसकी संख्या 142 हो गई है। खाड़ी बस्ती महेशबथना में 80 करोड़ की लागत से किशनगंज कालेज आफ इंजीनियरिग, मोतीहारा ताल्लुका में जीएनएम स्कूल, चुरली में पोलिटेकनिक कालेज, भेरियाडांगी में महिला आइटीआइ, डेरामारी मोजाबारी में 55 करोड़ की लागत से अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया गया।

इस दौरान मुख्य रूप से प्रो. बुलंद अख्तर हासमी, एहतेशाम अंजुम, जवादुल हक, तनवीर अली, नजामोद्दीन, अशरफ अली अंसारी, फिरोज अंजुम, विजय झा, प्रहलाद सरकार, प्रो. साजिद अकरम, कैसर राही, नसीम खान, बलराम दास, नूर मोहम्मद, नूर इस्लाम नूरी, डा. नजीरूल इस्लाम, अब्दुल बारिक उर्फ चांद, रियाज अहमद, तनवीर आलम, अजमल सानी, अजीत चौबे, मुन्ना, बहाउददीन, आंदलीब अनवर, जमील अखतर, शाद आलम, हाफिज आफाक, आलम, मुनाजिर आलम, नजीब मोहम्मद, फात्मा बेगम आदि सहित बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता मौजुद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!