Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में नशा मुक्त बिहार हाफ मैराथन दौड़ आयोजित, काफी उत्साह के साथ बढ़-चढ़ कर प्रतिभागियों ने लगाई दौड़, डीएम व एसपी ने भी लिया भाग।

सारस न्यूज, किशनगंज।

रविवार को कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्त बिहार हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ शहीद अशफ़ाक़ उल्लाह खां स्टेडियम,खगड़ा से शुरु की गई थी। समारोह का आयोजन खगड़ा स्टेडियम में हुआ। इस दौड़ का आयोजन दो श्रेणियों में 16 वर्ष से कम आयु के बालक- बालिका, व 16 वर्ष से अधिक आयु के महिला-पुरुष क्रमशः 5 किलोमीटर व 10 किलोमीटर में किया गया। हाफ मैराथन स्पर्धा अंडर-16 आयुवर्ग के बालक-बालिकाओं के लिए 5 किलोमीटर एवं 16 वर्ष आयुवर्ग से उपर के महिला-पुरुष के लिए 10 किलोमीटर दूरी में शहर के विभिन्न मार्ग में निर्धारित की गई थी।

मैराथन दौड़ में मार्ग में लगभग 50 से ऊपर प्वाइंट पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात रहे। प्रतिभागियों की सुविधा के दृष्टिकोण से 100 से ज्यादा शारीरिक शिक्षक-शिक्षको की तैनाती रही। उत्पाद कर्मियों ने मार्ग पर भ्रमण कर प्रतिभागियों को सुविधा प्रदान किया। इस प्रकार मैराथन के द्वारा नशा मुक्त किशनगंज का मजबूत संदेश दिया गया। मैराथन दौड़ का उद्घाटन जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री और एसपी डॉ0 इनाम उल हक़ मेगनू ने शहीद अशफ़ाक़ उल्ला खां से हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना कर किया। निर्धारित समय में प्रतिभागियों को टी-शर्ट प्रदान कर अपने-अपने आयु वर्ग में दौड़ने हेतु रवाना किया गया। प्रतिभागियों के अतिरिक्त जिला प्रशासन के उपस्थित सभी पदाधिकारी डीएम श्रीकांत शास्त्री के नेतृत्व में दौड़ लगाकर नशा मुक्त बिहार का संदेश दिए।

कार्यक्रम में जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के अलावा शहर के गणमान्य नागरिक और मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागी बड़ी संख्या में मौजूद थे। लोगों में अनूठा उत्साह देखने को मिला। प्रातः काल की बेला में प्रतिभागियों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। माहौल अभूतपूर्व प्रतीत हुआ। मैराथन में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया और लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया। दौड़ के उपरांत डीएम ने उपस्थित सभी लोगो को नशा के विरुद्ध शपथ दिलवाया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव एवं इससे होने वाली सामाजिक हानियों के बारे में बताते हुए कहा कि नशा नाश का द्वार है और यह अच्छे से अच्छे व्यक्ति के जीवन को बर्बाद कर देता है। इतिहास में अनेक प्रतिभाशाली व्यक्तियों का क्षय केवल नशे की आदत के कारण हुआ है। नशे से बचने के लिए युवाओं को सामाजिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलों और राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों से जोड़ना होगा। पूरी दुनिया नशे की लत के खतरे का सामना कर रही है। जिसका व्यक्ति परिवार और समाज के एक बड़े वर्ग पर विनाशकारी प्रभाव पड़ रहा है । युवाओं को खेलकूद, योग आदि के ज़रिए व्यक्तित्व निर्माण के लिये प्रेरित किया गया।

वहीं एसपी डॉ. इनामूल हक मैगनू ने कहा कि नशा मुक्त होने की जरूरत है जो नशा है वह नाश करता है। आपको नहीं सिर्फ आपके परिवार को और आपके समाज को भी बर्बाद करता है। भयमुक्त अपराध मुक्त और नशा मुक्त समाज के निर्माण में युवा वर्ग को भी अपना योगदान देने जरूरत है। युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाकर समाज की मुख्य धारा में जोड़कर रखा जाए।

उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा रंजीत कुमार ने कहा कि जीवन में सकारात्मक विचारों को लाने के लिए हमें किसी भी प्रकार के व्यसन से दूर रहना आवश्यक है। नशा न केवल शारीरिक स्वास्थ्य का नाश करता है बल्कि सामाजिक तौर पर भी हानि का कारण है। उन्होंने कहा कि हम ऐसा कार्य करें जिससे हमारे समाज व परिवार को लज्जित न होना पड़े। नशा मुक्ति के निमित मद्य निषेध व उत्पाद विभाग के अधीक्षक तारिक महमूद ने बिहार राज्य में लागू शराबबंदी और नशा के दुष्प्रभाव से अवगत कराया।

शानदार प्रदर्शन करने वाले सभी दस विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी वर्ग और श्रेणी के विजेता को 5 हजार रुपये, द्वितीय पुरुस्कार के रूप में 3 हजार, तृतीय पुरुस्कार 2 हजार,चतुर्थ से दशम तक एक हजार रुपए, मेडल और शानदार ट्रैक शूट जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने दिया। कार्यक्रम में डीएम एसपी के साथ मुख्य रूप से लोक शिकायत निवारण सह अपर समाहर्त्ता प्रमोद कुमार राम, एसडीएम अमिताभ गुप्ता, एएसडीओ साकेत सुमन सौरभ, एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, डीईओ सुभाष कुमार गुप्ता, रेडक्रॉस प्रभारी सचिव मिक़्क़ी साहा, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारी, शारीरिक शिक्षक अतहर हसन, प्रकाश कुमार, अभय कुमार, विजय कुमार,सौरभ कुमार ,रजनीश रंजन मौजूद रहे।

5 और 10 किलोमीटर बालक/बालिका और पुरुष/महिला विजेताओं के नाम

5 किलोमीटर बालक वर्ग :
प्रथम – हसरत आलम, द्वितीय- शनि कुमार राय , तृतीय स्थान- अफरोज आलम।
5 किलोमीटर बालिका वर्ग
प्रथम स्थान- निर्मला कुमारी , द्वितीय – जोशनारा खातून , तृतीय स्थान : गौरी

10 किलोमीटर पुरुष वर्ग
प्रथम स्थान- प्रभाकर कुमार, द्वितीय- पंकज, तृतीय स्थान – छोटे लाल।
10 किलोमीटर महिला वर्ग
प्रथम स्थान – कुंती कुमारी, द्वितीय स्थान- काजल कुमारी, तृतीय स्थान – रूपा कुमारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!