बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज : 21 बोतल केन बीयर के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार। बीयर की बोतलों को पश्चिम बंगाल से तस्करी कर अररिया ले जाने के दौरान गिरफ्तार। उत्पाद विभाग की टीम ने ऑटो रिक्शा में छापेमारी कर धंधेबाज को बीयर की बोतलों के साथ धरदबोचा। गिरफ्तार धंधेबाज मुहम्मद मुनीश अररिया निवासी। किशनगंज टाउन थाना क्षेत्र के भेड़ियाडांगी ब्लॉक चौक की घटना।