शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज कार्यकर्ताओं के गुणात्मक व संगठनात्मक विकास और कार्यपद्धति से अवगत कराने को लेकर आगामी 15 नवंबर से अभाविप, किशनगंज सहित बिहार के सभी जिलों में कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर (अभ्यास वर्ग) का आयोजन करेगी। उक्त बातें अभाविप के प्रदेश संगठन मंत्री डॉ सुग्रीव कुमार ने आगामी कार्यक्रम को लेकर स्थानीय मनोरंजन क्लब में आयोजित अभाविप किशनगंज जिला कार्यकर्ता बैठक में कही। प्रदेश संगठन मंत्री ने कहा कि परिषद का 67 वां राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी 24 से 26 दिसंबर को जबलपुर मध्यप्रदेश में होगा।
बैठक में उपस्तिथ प्रदेश सह मंत्री रवि गुप्ता, एवं विश्वविद्यालय संयोजक रितेश यादव ने त्रिपुरा प्रदेश में विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओ पर जिहादी उन्मादियों द्वारा जान लेवा हमला की कड़ी निंदा करते हुए विरोधस्वरूप एक प्रस्ताव पारित कर हमले में संलिप्त सभी जिहादी अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की मांग त्रिपुरा सरकार से की है, अन्यथा पूरे बिहार में चरणबद्ध आंदोलन चलाने की चेतावनी दी है। इस मौके पर जिला संयोजक अमित मंडल, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य राणा सिंह राजपूत, बहादुरगंज नगर मंत्री धीरज सिंहा आदि अनेकों कार्यकर्ता व परिषद नेता मौजूद थे।
