Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

केंद्रीय परिवहन मंत्री ने माटीगाड़ा बालासन से सेवक तक फोर लेन सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास,1206 करोड़ की लागत से तैयार होगी सड़क।

विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।

कई वर्षों से सिलीगुड़ी वासी जिसका इंतजार कर रहे थे आखिरकार आज वह दिन आ ही गया। गुरुवार को माटीगाड़ा बालासन से सेवक तक के फोर लेन सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। ज्ञात हो कि सिलीगुड़ी वासी लंबे समय से ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रहे हैं। जाम की समस्या को लेकर लोगों की शिकायतें भी लगातार बढ़ रही है। खाशकर दार्जिलिंग मोड़ में जाम की समस्या हमेशा ही बनी रहती है और दार्जिलिंग मोड़ ट्रैफिक पूरे सिलीगुड़ी को प्रभावित करती है। लेकिन कुछ महीने के बाद शायद सिलीगुड़ी और दार्जिलिंग मोड़ का नजारा बदल जाएगा।

आज डागापुर फुटबॉल ग्राउंड से केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने माटीगाड़ा बालासन से सेवक तक फोर लेन सड़क का शिलान्यास किया। जब मंच पर वो मंच पर आए तो उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि यह फोर लेन सड़क 1206 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा। साथ ही मंत्री जी ने कहा कि इस सड़क पर ऐसी सात जगह है। जहां पर बार – बार सड़क दुर्घटनाएं होती है जिसे सुधारा जाएगा। मंत्री नितिन गडकरी ने मंच से साफ तौर पर समझाया कि किसी भी शहर के प्राण सड़क में बसते हैं यदि सड़क सही हो तो जिंदगी सुचारू तरीके से चल सकती है।

सिक्किम, दार्जिलिंग, भूटान यह सारे पर्यटक क्षेत्र है यदि सड़क सही रही तो बाहर से पर्यटकों का आना ज्यादा मात्रा में होगा। जिससे रोजगार के रास्ते खुल जाएंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि सांसद राजू बिष्ट ने सिलीगुड़ी के लिए रिंग रोड की मांग की थी और उन्होंने 80 किलोमीटर के रिंग रोड की मंजूरी दे दी है। और यह कार्य 2030 में शुरू होगा। मंत्री ने आगे और भी बहुत सी योजनाएं बताई जिसको सुन कर सिलीगुड़ी वासी खुशी से झूम उठे। कार्यक्रम के दौरान अचानक केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तबीयत भी बिगड़ गई जिससे अफरा – तफरी मच गई। उन्हें ग्रीन रूम लेजाया गया। डाक्टर पी डी भूटिया ने जाँच के बाद बताया कि फिलहाल मंत्री जी ठीक हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!