बीरबल महतो, सारस न्यूज़, कटिहार।
चोरी की बाइक व देसी पिस्टल बनाकर बेचे जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर कोढ़ा व बरारी पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर देसी कट्टा, गोली, हथियार बनाने का उपकरण व चोरी की बाइक भी बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि पांच चोरी की बाइक के साथ हथियार बनाने का उपकरण भी बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि सूचना के आधार पर 31 अगस्त की देर रात कोढ़ा के झिकटिया गांव में झटकू कुमार के घर पर छापामारी की गई। तो बंद बक्से से देसी कट्टा एवं तीन बाइक बरामद किया गया। आरोपित के निशानदेही पर बरारी थाना के भैसदियरा गांव के वरुण शर्मा के घर छापामारी में अर्धनिर्मित आग्नेयास्त्र एवं कई उपकरण बरामद किया। गिरफ्तार दोनों आरोपितों से मिले सुराग के आधार पर कोढ़ा थाना के फुलवरिया मिल टोला के नितेश विश्वकर्मा के घर छपामारी में चोरी की बाइक मोटरसाइकिल, देसी कट्टा, एक कारतूस तथा हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया गया। एक अपराधी फरार होने में सफल रहा। फरार अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है।गिरफ्तार अपराधी झटकु कुमार, बरूण शर्मा व नितेश विश्वकर्मा ने पूछताछ में बताया कि बताया कि पंचायत चुनाव में डिमांड के आधार पर कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, नवगछिया व सीमांचल के जिलों में पांच से सात हजार में देसी कट्टा की डिलीवरी अपराधी गिरोह को की जानी थी। एसडीपीओ अमरकांत झा के नेतृत्व में छापामारी की कार्रवाई की गई। छापामारी टीम में पुलिस निरीक्षकअनमोल कुमार, कोढ़ा थानाध्यक्ष रूपक रंजन ङ्कसह, बरारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार शामिल थे।