बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
समाज में लगातार हो रही बदनामी के बाद अब किशनगंज नगर के खगड़ा स्थित रेडलाइट एरिया को बंद कराने की मांग उठने लगी है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने रेडलाइट एरिया के समीप स्थानीय लोगों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उपस्थित लोगों ने एक स्वर में आनेवाली पीढ़ी के बेहतर भविष्य के लिए देहव्यापार का धंधा बंद करने की ठान ली। लोगों ने पुलिस की पहल को सराहनीय बताते हुए उसे हरसंभव सहयोग करने का निर्णय लिया। इस मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शाहबुल अख्तर और अनवर सहित कई लोग मौजूद थे। स्थानीय लोगों ने इसके लिए एक बैठक भी आयोजित की। लोगों ने पुलिस की पहल को सराहनीय बताया और कहा कि अब कोई भी इस प्रकार के कार्य में नहीं जाना चाहता है। इसके खात्मे के लिए अब समाज के लोग एकजुट हो गये हैं। हम सभी देह व्यापार का पूरी तरह से विरोध जताते हैं। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शाहबुल अख्तर और मु. मकशूद अंसारी उर्फ अनवर ने कहा कि इस सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए पूरा समाज एकजुट हो गया है। अब इलाके में किसी भी प्रकार का अनैतिक कार्य करने वाले को प्रश्रय नहीं दिया जाएगा ताकि हमारे आने वाली पीढ़ी को शर्मिंदगी ना उठानी पड़े। उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान पुलिस को हरसंभव सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।