सारस न्यूज टीम, सारस न्यूज।
बिहार मैथेमेटिकल सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित किए जाने वाले गणित टैलेंट सर्च प्रतियोगिता के लिए 12 अप्रैल तक आवेदन लिए जाएंगे। परीक्षा 17 अप्रैल को आयोजित होगी। प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया है।
बिहार मैथेमेटिकल सोसायटी की ओर से तीन कटेगरी में परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रथम कटेगरी में कक्षा छह से 12वीं तक के विद्यार्थी भाग लेंगे। कटेगरी दो में स्नातक एवं स्नातकोत्तर के छात्र शामिल होंगे। कटेगरी तीन में नेट व जेआरएफ के विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं।
इस प्रतियोगिता के लिए आनलाइन आवेदन किये जाएंगे। इसके लिए विद्यार्थी विभाग के वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा विद्यार्थी आफलाइन भी फार्म जमा कर सकते हैं। इसके लिए सोसायटी की ओर से जिला संयोजक, जिला उप संयोजक एवं सह संयोजक नियुक्त किए गए है। इन लोगों के पास आफलाइन आवेदन जमा किए जा सकते हैं।