Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर एवं भागलपुर में बनेंगे रिंग रोड, केंद्र सरकार ने दी हरी झंडी।

सारस न्यूज टीम, सारस न्यूज।

बिहार के चार शहरों में रिंग रोड बनाने पर केंद्र सरकार ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है। बिहार सरकार के प्रस्ताव को हरी झंडी देते हुए केंद्र सरकार ने एनएचएआई को दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर एवं भागलपुर में रिंग रोड के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनाने के लिए कहा है। इसके बाद इन शहरों में रिंग रोड का खाका (डीपीआर) तैयार किया जाएगा। रिंग रोड का विधिवत प्रस्ताव लेकर सूबे के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान पथ निर्माण मंत्री ने चारों शहरों में रिंग रोड के निर्माण की आवश्‍यकता बताई।

केंद्रीय मंत्री के साथ हुई बैठक के बाद पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि बिहार की राजधानी पटना के अलावा राज्‍य के कई महत्‍वपूर्ण शहरों में ट्रैफिक जाम की समस्‍या के कारण आम नागरिकों को काफी प‍रेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पटना में रिंग रोड का निर्माण एनएचएआई द्वारा कराया जा रहा है। लेकिन, पटना के अलावा चार और शहरों में रिंग रोड की आवश्यकता है। प्राथमिकता के आधार पर मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर और गया में रिंग रोड बनाने का प्रस्ताव दिया गया है। केंद्रीय मंत्री ने बिहार के प्रस्‍ताव पर अग्रेतर कार्रवाई करने का निदेश एनएचएआई के अध्यक्ष को दिया है। प्रस्‍तावित शहरों में रिंग रोड के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने को कहा है।

बताते चलें कि भागलपुर बिहार का तीसरा सबसे बड़ा शहर है। शहर में ट्रैफिक जाम से मुक्ति के लिए रिंग रोड की आवश्‍यकता है। गया एक अंतरराष्ट्रीय धार्मिक एवं पर्यटक स्‍थल है। यहां हिन्‍दु, बौद्ध एवं जैन धर्मावलम्बियों का मिलन स्‍थल है तथा बिहार का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। यहां बाईपास अथवा रिंग रोड नहीं रहने से बौद्ध महोत्‍सव, पितृपक्ष आदि अवसरों पर देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों व पयर्टकों को आवागमन में काफी असुविधा होती है। वहीं दरभंगा शहर बिहार के प्राचीनतम शहरों में एक है और पांचवां सबसे बड़ा शहर है। इसे बिहार की सांस्‍कृतिक राजधानी भी कहा जाता है। उत्‍तर बिहार में दरभंगा एकमात्र ऐसा शहर है जहॉं व्‍यवसायिक एयरपोर्ट की सुविधा उपलब्‍ध है। यहां कोई बाईपास/रिंग रोड नहीं रहने के कारण शहर में जाम की समस्‍या हमेशा बनी रहती है। वहीं, मुजफ्फरपुर शहर से होते हुए उत्‍तर बिहार के कई जिलों में आना जाना होता है। इस कारण इस शहर पर वाहनों का दबाव अधिक है। शहर में जाम की समस्‍या से आम ना‍गरिकों को परेशानी होती है।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!